राजगढ़ : शाया में श्री शिरगुल महाराज बिशु मेला 3 जून से
ewn24news choice of himachal 22 May,2023 7:33 pm
राजगढ़। सिरमौर जिला के राजगढ़ उपमंडल में स्थित श्री शिरगुल महाराज की जन्मस्थली शाया में हर तीसरे वर्ष शिरगुल महाराज बिशु मेला मनाया जाता है। मेले का आयोजन मेला प्रबंधक कमेटी शावगा और शिजस्वी समिति कर रही है। हर तीसरे वर्ष शिरगुल महाराज का बिशु मेला परंपरागत विधि विधान से किया जाता है। इस साल भी श्री शिरगुल महाराज हाटी बिशु का आयोजन शिरगुल महाराज को दान स्वरूप दी गई भूमि स्थान शाया सड़क के नजदीक आयोजित किया जा रहा है। अगले साल शिरगुल महाराज की जातर चूड़धार जाएगी।
मेला प्रबंधक कमेटी शावगा और शिजस्वी समिति की तरफ से सभी भक्तों को "देवघा" है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर हाटी बिशु की शोभा बढ़ाएं व शिरगुल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर पुण्य के भागीदार बनें।
ये रहेगा कार्यक्रम
3 जून, 2023 को दोपहर एक बजे देव स्थान पूजन होगा। 2 बजे शिरगुल देवता प्रांगण से जुबड़ी स्थान सड़क तक नगाड़ा बजाया जाएगा। तीन बजे ठोडा दलों का आगमन होगा और चार बजे दुकानों का आबंटन होगा। 4 जून को दोपहर 12 बजे देवता की छड़ी एवं ठोडा दलों का आगमन होगा इसके बाद एक बजे ठोडा का आयोजन होगा और फिर शाम पांच बजे दलों (खूंद) का प्रस्थान होगा।
5 जून को दोपहर 12 बजे देवता की छड़ी एवं ठोडा दलों का आगमन होगा इसके बाद एक बजे ठोडा का आयोजन होगा और फिर शाम पांच बजे दलों (खूंद) का प्रस्थान होगा। ठोडा पाटी में छमराल शाठी दल, शलेच तहसील राजगढ़ जिला सिरमौर और जोड़ना पाशी ठोडा दल तहसील चौपाल जिला शिमला शामिल रहेंगे।