रेड अलर्ट : हिमाचल में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी, 350 से ज्यादा सड़कों पर थमे पहिए
ewn24news choice of himachal 02 Mar,2024 12:25 pm
1314 विद्युत ट्रांसफार्मर, 10 जल परियोजनाएं बंद
शिमला। रेड अलर्ट के बीच हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग ने 8 जिलों में आज भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
कुल्लू जिले में अटल टनल रोहतांग, लाहौल स्पीति के केलांग, जिस्पा, दारचा, कोकसर और किन्नौर जिला के ऊंचे इलाकों में 6 इंच से ढाई फीट तक ताजा बर्फबारी हो गई है। राजधानी शिमला में भी सुबह से तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिससे कड़कड़ाती ठंड पड़ रही है।
बारिश-बर्फबारी से हिमाचल में चार नेशनल हाईवे समेत 350 से ज्यादा सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं।
बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग के साथ नेशनल हाईवे-305 यातायात के लिए बंद हो गया है। एनएच 505 ग्रांफू-लोसर, जलोड़ी जोत बड़े वाहनों के लिए बंद है।1314 विद्युत ट्रांसफार्मर और 10 जल परियोजनाएं बंद हैं। इससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
रोहतांग, लाहौल-स्पीति, अटल टनल के आसपास, चंबा के पांगी-भरमौर, किन्नौर में बर्फबारी हुई है। कांगड़ा, शिमला, सोलन, चंबा समेत मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है।
जिला कुल्लू व जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में के ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह से बर्फबारी हो रही है। रोहतांग दर्रा में 30 सेंमी, अटल टनल के साउथ पोर्टल में 20, नोर्थ पोर्टल में 15, सिस्सू के गोंपाथंग में 10 तथा कोकसर में 12, केलांग में 10, सोलंगनाला में 10 और जलोड़ी दर्रा में 15 सेंमी बर्फबारी हुई है।
कुल्लू के शैक्षणिक संस्थान बंद हैं, लेकिन वार्षिक परीक्षाएं जारी रहेंगी। किन्नौर में भी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं।
वहीं, चंद्रा घाटी के सिस्सू और कोकसर क्षेत्र में सुबह से बर्फ के साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं। जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी की ऊपरी चोटियों में 12.7 और भरमौर में 20.32 सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। पांगी के मुख्यालय किलाड़ में पांच सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है।