ऊना के तुषार ठाकुर बने लेफ्टिनेंट, बचपन से था भारतीय सेना में जाने का सपना
ewn24news choice of himachal 11 Jun,2023 12:44 am
8 सिख रेजिमेंट में देंगे अपनी सेवाएं
ऊना। जिला ऊना के कुनेरन गांव के तुषार ठाकुर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। तुषार ठाकुर की इस उपलब्धि से उनके परिजन व गांव वाले बेहद खुश हैं। लेफ्टिनेंट तुषार ठाकुर 8 सिख रेजिमेंट में अपनी सेवाएं देंगे।
लेफ्टिनेंट तुषार ठाकुर के पिता सतीश परमार सेवानिवृत प्रिंसिपल है, जबकि माता अनुराधा परमार राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिवपुर में अध्यापिका है। तुषार के बड़े भाई दीपांश ठाकुर प्रतिष्ठित पैनासोनिक कंपनी में बतौर इंजीनियर सेवारत है।
तुषार का बचपन से ही सेना में ऑफिसर बनने का सपना था, जिसे पूरा करने के लिए उन्होंने मेहनत भी की। आईएमए देहरादून में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के उपरांत तुषार ठाकुर सेना में शामिल हुए। इस मौके पर तुषार ठाकुर के पिता सतीश परमार, माता अनुराधा परमार व ताया सुखदेव सिंह परमार उपस्थित रहे।
तुषार की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी स्कूल अम्बोटा में हुई, जबकि 9वीं से 12वीं की शिक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से हासिल कर वर्ष 2019 में एनडीए की परीक्षा पास की। राष्ट्रीय सैन्य अकादमी खडकवासला पुणे में 3 साल का प्रशिक्षण हासिल किया। एक साल आईएमए देहरादून में प्रशिक्षण लिया। लेफ्टिनेंट तुषार ठाकुर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा-दादी व गुरुजनों को दिया है।