शिमला। हिमाचल कैबिनेट ने सरकारी स्कूलों में पीरियड आधार पर गेस्ट टीचर भर्ती करने का फैसला लिया है। वीरवार को हुई कैबिनेट की बैठक में गेस्ट टीचर पॉलिसी को मंजूरी प्रदान की है। वहीं, इस फैसले से प्रशिक्षित बेरोजगार भड़क गए हैं।
प्रशिक्षित बेरोजगारों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरने का फैसला लिया। शीतकालीन सत्र के दौरान धर्मशाला के तपोवन में प्रदर्शन कर सरकार के इस निर्णय का विरोध करेंगे।
हिमाचल के शिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण ने बताया कि 19 दिसंबर को प्रदेशभर के प्रशिक्षित बेरोजगार धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा का घेराव करेंगे।
उन्होंने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने सेना में अग्निवीर भर्ती योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया और अब हिमाचल की कांग्रेस सरकार शिक्षक वीर भर्ती करके उनके साथ धोखा कर रही है।
उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा के स्तर में तो कमी आएगी ही साथ में दिन रात मेहनत कर तैयारी कर रहे युवाओं के साथ ये धोखा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।