राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिले में गाड़ी में अवैध रूप से ले जाया जा रहा बिरोजा बरामद किया है। स्वारघाट पुलिस ने गश्त के दौरान कैंची मोड़ के पास एक गाड़ी से 180 टीन बिरोजा पकड़ा है।
बता दें कि स्वारघाट में पुलिस टीम ने गश्त पर थी। इस दौरान नेरचौक-किरतपुर फोरलेन पर कैंची मोड़ के पास पिकअप नंबर एचपी 12 आर 5386 को शक के आधार पर रोका गया। पुलिस टीम ने पिकअप की तलाशी ली तो 180 टीन बिरोजा बरामद किया।
पुलिस टीम ने चालक से इस संबंध में दस्तावेज मांगें तो चालक दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने पिकअप से 180 टीन बिरोजा बरामद करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच जारी है।