राकेश चंदेल/बिलासपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को स्वारघाट बाजार पूरी तरह बंद रहा।
स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने इस जघन्य हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान श्री साईं राम क्लिनिक स्वारघाट के डॉ. अनिल कुमार और उनके सहयोगियों ने भी इस निंदनीय घटना की तीव्र भर्त्सना की। उन्होंने एसडीएम स्वारघाट को एक ज्ञापन सौंपकर केंद्र सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन में यह भी अपील की गई कि देश में आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और शांति व एकता बनाए रखने का संदेश दिया।