ऋषि महाजन/नूरपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत के विरोध में नूरपुर, जसूर, रैहन और गंगथ में व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया।
इस दौरान पाकिस्तान का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। क्षेत्र पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा। आतंकी हमले के विरोध स्वरूप नूरपुर और रैहन बाजार दोपहर 12 तो जसूर बाजार सुबह 11 बजे तक बंद रहा।
नूरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष अश्वनी सूरी ने कहा कि हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं। हमले में जान गंवाने वाले पर्यटकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं। साथ ही उम्मीद करते हैं कि आगे से ऐसी घटनाएं न हों।
नूरपुर किराना एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष महाजन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब देशवासी उनके साथ खड़े हैं।
जसूर व्यापार मंडल सदस्य राजेश काका ने कहा कि पहलगाम में पाक प्रयोजित आतंकवादियों ने 26 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। न जाति पूछी और न क्षेत्र पूछा, उनका धर्म पूछकर हत्या को अंजाम दिया गया। पर्यटकों की दुखद हत्या और आतंकवादियों के विरोध में जसूर बाजार 11 बजे तक बंद रखा गया। दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है।
बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। पहलगाम के बैसरन में आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाते हुए नापाक हरकत की। इसमें 26 पर्यटकों की मौत हुई है। साथ ही 10 के करीब घायल हैं। इस हमले में घोड़ों को भी गोलियां लगी हैं।
हमला मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर हुआ है। पहलगाम में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। मार्च में बर्फबारी के बाद तो पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। पहलगाम के एक पहाड़ के टॉप पर ट्रैकिंग के लिए पर्यटक जाते हैं। यह हमला उसी स्थान पर हुआ है। वहां छिपे कायर आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की।