Breaking News

  • 14 दिवसीय भ्रमण से लौटे "चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट" : DC और SP ने किया स्वागत
  • कांगड़ा : पठानकोट-मंडी एनएच पर निजी बस और जेसीबी में टक्कर
  • हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष बने छतर सिंह ठाकुर, नियुक्ति पत्र जारी
  • बिलासपुर : श्री नैना देवी जी के टोबा में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कल
  • जोगिन्दर नगर के तीन किसानों से सरकार ने 3 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा गोबर
  • भोरंज में हर साल 12 जनवरी को मनाया जाएगा लोहड़ी उत्सव
  • HRTC खरीदेगा 100 मेटाडोर मिनी बसें, ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ेंगी
  • हिमाचल प्रदेश स्वात संघ जनरल सेक्रेटरी संतोषी शर्मा को फिर बड़ी जिम्मेदारी-डिटेल में जानें
  • UGC NET का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन होगी परीक्षा
  • HRTC चालक मामला : DM ने प्रारंभिक जांच में किया आरोपों का खंडन, क्या बोले पढ़ें

जोगिन्दर नगर के तीन किसानों से सरकार ने 3 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा गोबर

ewn24 news choice of himachal 14 Jan,2025 7:00 pm


    गोबर समृद्धि योजना के तहत किसानों को मिल रहा लाभ


    जोगिन्दर नगर। सुक्खू सरकार ने अपनी एक और गारंटी को पूरा करते हुए किसानों व पशुपालकों से 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गोबर समृद्धि योजना के तहत गोबर खरीदना प्रारंभ कर दिया है।

    प्रदेश सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम के पहले चरण में जहां प्रदेश के 100 किसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से एक लाख रुपये वितरित किये हैं तो वहीं इससे जोगिन्दर नगर के सेरी गांव के तीन किसान व पशुपालक लक्ष्मण दास, भाग चंद तथा संजीव कुमार भी लाभान्वित हुए हैं।


    HRTC चालक मामला : DM ने प्रारंभिक जांच में किया आरोपों का खंडन, क्या बोले पढ़ें



    प्रदेश सरकार ने कृषि विभाग के माध्यम से जोगिन्दर नगर के सेरी गांव निवासी लक्ष्मण दास, भाग चंद तथा संजीव कुमार से प्रति किसान क्रमश: चार, साढ़े चार व साढ़े तीन क्विंटल गोबर की खरीद की है तथा उन्हें प्रति क्विंटल 300 रुपये की दर से धनराशि उनके बैंक खातों में प्राप्त हो चुकी है।

    सरकार के इस अहम कदम से न केवल प्रदेश के किसानों व पशु पालकों को गोबर खरीद के माध्यम से आर्थिक लाभ सुनिश्चित हुआ है बल्कि पशु पालकों का गोबर प्राकृतिक खाद तैयार करने में भी लाभकारी सिद्ध होगा।

    जब इस संबंध में लाभान्वित किसान व पशु पालक लक्ष्मण दास से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के माध्यम से सरकार ने उनसे 4 क्विंटल गोबर खरीदा है तथा 1200 रुपये उनके बैंक खाते में जमा हो चुके हैं।


    HRTC चालक ने RM पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, MD ने दिए जांच के आदेश  



    उनका कहना है कि प्रदेश के किसानों व पशुपालकों के हित में सरकार का यह महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल उनके जैसे ग्रामीण परिवेश के किसान व पशु पालक लाभान्वित होंगे बल्कि पशुओं का गोबर प्राकृतिक खाद तैयार करने में भी लाभकारी सिद्ध होगा।

    इसी तरह जोगिन्दर नगर के सेरी निवासी किसान व पशुपालक भाग चंद ठाकुर से बातचीत की उन्होंने भी सरकार द्वारा गोबर खरीद के प्रयास को सराहा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनके जैसे अन्य पशुपालक भी लाभान्वित होंगे बल्कि खराब होने वाली यह देशी खाद प्राकृतिक व वर्मी कंपोस्ट तैयार करने में मददगार साबित होगी।

    उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के माध्यम से उनसे भी सरकार ने साढ़े चार क्विंटल गोबर खरीदा है तथा साढ़े 13 सौ रुपये उनके बैंक खाते में जमा हो चुके हैं। इसी तरह सेरी गांव के ही किसान संजीव कुमार से भी सरकार ने साढ़े तीन क्विंटल गोबर खरीदकर उन्हें एक हजार 50 रूपये प्राप्त हुए हैं।


    UGC NET का नया शेड्यूल जारी, अब इस दिन होगी परीक्षा  


    गोबर समृद्धि योजना के तहत लाभान्वित किसानों व पशुपालकों ने प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इस निर्णय से न केवल प्रदेश के दूसरे किसान व पशुपालक लाभान्वित होंगे बल्कि खेतों को प्राकृतिक खाद भी उपलब्ध होगी। 


    इससे न केवल किसानों को रासायनिक खाद से मुक्ति मिलेगी बल्कि खाद पर किसानों का होने वाला अतिरिक्त खर्च भी बचेगा तथा हमारी फसलें प्राकृतिक तौर पर स्वस्थ व शुद्ध तैयार हो सकेंगी।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    विषयवाद विशेषज्ञ (कृषि) पधर सोनम कुमारी ने बताया कि कृषि विभाग के जोगिन्दर नगर स्थित बीज गुणन फार्म के लिए स्थानीय तीन किसानों व पशुपालकों से सरकार की गोबर समृद्धि योजना के तहत गोबर की खरीद की है।


    इस योजना से लाभान्वित किसानों को सरकार ने 3 रुपये प्रति किलो की दर से गोबर को खरीदा है तथा धनराशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा किया जा चुका है।

    एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीष चौधरी का कहना है कि उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को प्रदेश सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी किये हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।


    हिमाचल के जुड़ी हर बड़ी खबर पाएं अपने फोन पर, जुड़िए हमारे WhatsApp ग्रुप के साथ 




    नोएडा की निजी कंपनी में पिकर एंड पैकर की भर्ती, चंबा में इंटरव्यू  



    हिमाचल में बैचवाइज आधार पर भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के पद 



    खाली पटवारियों के पदों को भरने के लिए मांगें आवेदन- 25 हजार मिलेगा मानदेय 



    हिमाचल में ऑफिसर के इन 65 पदों पर भर्ती, 27 तक करें आवेदन 



    बद्दी और अंबाला की कंपनी में 200 पदों पर भर्ती, ITI ऊना में इंटरव्यू  


Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather