शिमला। लंबे सूखे के बीच रविवार को हिमाचल के 6 जिलों में बारिश और बर्फबारी हुई है। काफी साल बाद शिमला में दिसंबर महीने में बर्फबारी देखने को मिली है।
राजधानी शिमला में 2012 में दिसंबर माह में पहले सप्ताह बर्फबारी हुई थी, उसके बाद अब 8 दिसंबर को बर्फबारी हुई है। शिमला में 2.7 सेंटीमीटर बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है।
सर्वाधिक स्नोफॉल लाहौल स्पीति के कोकसर में 6.7 सेंटीमीटर दर्ज किया गया है। बर्फबारी से प्रदेश में तापमान में तीन डिग्री तक कमी आई है।
वहीं, शिमला में बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे पर रौनक आ गई। पहली बार शिमला घूमने आए पर्यटकों का कहना है कि पहली बार आंखों के सामने बर्फबारी होती देखी है।
उम्मीद नहीं थी कि बर्फबारी देखने को मिलेगी। बर्फबारी देखकर शिमला का टूर सफल हो गया है।