Breaking News

  • हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट आउट
  • रजोल से सारांश सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं
  • HPPSC : जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पेपर-II का सिलेबस जारी
  • हिमाचल बजट : पंचायत सचिव के 853 तो तकनीकी सहायक के 219 पदों पर होगी भर्ती
  • हिमाचल बजट : आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, एसएमसी शिक्षकों सहित इनका बढ़ा मानदेय
  • हिमाचल बजट : सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर को 3 फीसदी डीए का ऐलान
  • हिमाचल बजट : 1000 रोगी मित्रों की होगी नियुक्ति, 15000 रुपए मिलेगा मानदेय
  • हिमाचल बजट : शहरी निकाय प्रतिनिधियों का भी बढ़ा मानदेय, अब इतना मिलेगा
  • हिमाचल बजट : महिलाओं को 1500 रुपए सम्मान निधि को लेकर बड़ी अपडेट
  • हिमाचल बजट : वर्ष 2025-26 से सरकारी स्कूलों में डिजिटल हाजिरी होगी शुरू

G-20 सम्मेलन को धर्मशाला में तैयारियां तेज, 70 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

ewn24news choice of himachal 07 Mar,2023 12:58 am

    डीसी डॉ. निपुण जिंदल ने की तैयारियों की समीक्षा

    धर्मशाला। जी-20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी के लिए धर्मशाला में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जी-20 के तहत अगले महीने 19-20 अप्रैल को धर्मशाला में होने वाली इस बैठक में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग‘ विषय के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। इसमें विश्व के अनेक देशों के टॉप साइंटिस्ट, नीति निर्माता और विशेषज्ञ भाग लेंगे। हिमाचल आगमन पर सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया जाएगा। यह बात उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कही।

    उपायुक्त ने सभी विभागों को व्यवस्थित और भव्य रूप में शिखर सम्मेलन आयोजित करने को लेकर समय रहते अपनी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि धर्मशाला को जी-20 की बैठक के लिए चुना गया है। यह मौका हमें अपने मेहमानों को कांगड़ा और हिमाचल की सांस्कृतिक विशिष्टता, विविधता और सुंदरता से रूबरू कराने का अवसर देगा। उपायुक्त ने सभी विभागों से इस दृष्टि से काम करने को कहा।

    होली पर तरह-तरह के रंगों से सज गए बाजार : व्यापारियों को अच्छे कारोबार की उम्मीद

    18 से 21 तक धर्मशाला में होंगे दुनिभाभर के 70 प्रतिनिधि

    उपायुक्त ने कहा कि सम्मेलन के लिए दुनियाभर के 70 प्रतिनिधि 18 अप्रैल को धर्मशाला पहुंच जाएंगे। 19 को बैठकों का आयोजन होगा और रात्रि में मेहमानों के लिए एचपीसीए में ‘गाला डिनर’ का आयोजन प्रस्तावित है। इस दौरान प्रदेश की समृद्ध संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विविध सांस्कृतिक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी रहेगा। 20 अप्रैल को प्रतिनिधि सीएसआईआर पालमपुर तथा अंदरेटा के भ्रमण पर रहेंगे । 21 अप्रैल को उनकी कांगड़ा हवाई अड्डे से वापसी होगी।

    जी-20 थीम की तर्ज पर होगी सजावट

    उपायुक्त ने कहा कि शिखर सम्मेलन को लेकर जी-20 थीम की तर्ज पर सजावट की जाएगी। गगल से धर्मशाला और पालमपुर के पूरे रूट को सजाया जाएगा। उन्होंने सभी से इसके लिए मिलकर काम करने को कहा ताकि यहां एक उत्सव भाव उत्पन्न हो तथा शानदार मेहमान नवाजी के लिए प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश की छवि देश दुनिया में और निखरे।
    शिमला में सड़कों पर उतरे वामपंथी, केंद्र सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

    उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचने पर मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा। कांगड़ा एयरपोर्ट की साज सज्जा के अलावा नेशनल हाईवे तथा राज्य सड़कों के दोनों ओर ब्रांडिंग और भवनों की सजावट का काम किया जाएगा। वहीं चौक चौराहों पर जी-20 लोगों की प्रतिकृति स्थापित की जाएंगी। उन्होंने सभी विभागों को अपने कार्यालयों के बाहर भी स्वागत के होर्डिंग एवं साज सज्जा को कहा। इसके अलावा एयरपोर्ट पर हैल्प डेस्क स्थापित किया जाएगा।

    उपायुक्त ने नेशन हाइवे तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य समय रहते पूरा करने को कहा तथा महत्वपूर्ण जगहों पर सड़कों को चौड़ा करने और कलर मार्किंग के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को भी नालियों के कार्यों को गति देकर समय पर पूरा करने को कहा तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
    Breaking – हिमाचल कैबिनेट : शराब के ठेकों को लेकर बड़ा फैसला, वाटर सेस बिल को मंजूरी

    डॉ. निपुण जिंदल ने बिजली, पानी, इंटरनेट कनेक्टिविटी, यातायात, सुरक्षा, ब्रैंडिंग व सजावट, मीडिया कवरेज समेत सभी पहलुओं पर संबंधित विभागों से चर्चा की और जरूरी निर्देश दिए।

    बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर, सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम शिल्पी बेक्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल, कांगड़ा एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. सुशील सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


    आज की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट पढ़ें https://ewn24.in/ पर,  ताजा अपडेट के लिए हमारा Facebook Page Like करें 

Himachal Latest

Live video

Jobs/Career

Trending News

  • Crime

  • Accident

  • Politics

  • Education

  • Exam

  • Weather