नगरोटा सूरियां। कांगड़ा जिला के नगरोटा सूरियां के साथ लगती पंचायत बासा के मोहित सिंह एचएएस (HAS) में सेकंड टॉपर रहे हैं।
मोहित सिंह राणा भारत सरकार में दिल्ली में एक अच्छे पद पर तैनात हैं। उनकी उपलब्धि से इलाके में खुशी का माहौल है। घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
मोहित सिंह राणा के पिता रिटायर सूबेदार सुंदर सिंह राणा अपने बेटे मोहित सिंह की कामयाबी खुश हैं। उन्होंने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ने में बहुत ही होशियार था।
मोहित सिंह की पहली कक्षा से लेकर पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई बासा में एक निजी स्कूल में हुई है। इसके बाद उनका नवोदय पब्लिक स्कूल पपरोला बैजनाथ के लिए चयन हो गया।
छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक नवोदय में पढ़ाई की। इसके बाद बीएससी और एमएससी फिजिक्स दिल्ली यूनिवर्सिटी से करने के बाद उन्होंने कमीशन पास किया और भारत सरकार में अच्छे पद पर दिल्ली में तैनाती मिली।
मोहित सिंह की माता नीलम कुमारी ग्रहणी हैं। बड़े भाई बिजली विभाग में एसडीओ के पद पर कुल्लू में तैनात हैं और बहन रुचिका जिनकी शादी हो चुकी है।
मोहित सिंह कि अभी शादी नहीं हुई है। रिटायर सूबेदार सुंदर सिंह राणा ने बताया कि मोहित सिंह का घर आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट घोषित किया है।
इसमें 20 अभ्यर्थी सफल घोषित किए हैं। उमेश एचएएस टॉपर रहे हैं। वहीं, मोहित सिंह दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर जितेंद्र चंदेल तीसरे नंबर रहे हैं।