शिमला। हिमाचल के शिमला जिला की चांशल टॉप पर सुबह बर्फीले तूफान में फंसे सात वाहनों में सवार 35 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है।
इसको लेकर हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के डोडरा क्वार डिवीजन द्वारा लरोट चांशल डोडरा क्वार मार्ग पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन में चांशल टॉप पर सुबह से बर्फीले तूफान में फंसे सात वाहनों में सवार 35 यात्रियों को सफलतापूर्वक बचाया गया।
सभी को वाहनों सहित सुरक्षित लरोट लाया गया। यह अभियान रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पूरा हुआ।
सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम के मध्यनजर ही ऐसे स्थानों का रुख करें।