शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र में आंग का तांडव देखने को मिला है। घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है।
वहीं, घर का सारा सामान जलकर राख हो गया है। मामला रोहड़ू की स्पैल घाटी के कुटाड़ा गांव का है।
बता दें कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे कुटाड़ा निवासी श्याम लाल पुत्र दीवान चंद के दो मंजिला मकान में आग लग गई। थे। घर लकड़ी का बना होने के कारण आग तेजी से फैल गई।
उस समय घर बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे। घर के अन्य लोग तो बाहर निकल गए, लेकिन वहीं, श्याम लाल की माता दोसरी देवी पत्नी दीवान चंद की आग में झुलस कर मौत हो गई।
बुजुर्ग महिला का जला शव बरामद किया गया।
आग लगने का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घरों में पानी की टंकियों से पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए।
आग लगन की सूचना अग्निशमन केंद्र रोहड़ू को भी दी गई। करीब आधे घंटे बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जल चुका था।
प्रशासन की तरफ से फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को 10 हजार रुपए प्रदान किए हैं। वहीं, कुमारसैन उपमंडल के अढ़ोथ गांव और ननखड़ी तहसील के अंतर्गत खमाड़ी में आग से दो मकान जल गए हैं।