मंडी: सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए होंगे साक्षात्कार
ewn24news choice of himachal 24 Apr,2023 11:25 pm
एसआईएस, सिक्योरिटी, जिला बिलासपुर भरेगी पद
मंडी। एसआईएस, सिक्योरिटी, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 150 पदों को भरने के लिए जिला मंडी के विभिन्न रोजगार कार्यालयों में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी, मंडी अक्षय कुमार ने बताया कि साक्षात्कार 27 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय करसोग, 28 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय जोगिन्द्रनगर तथा 29 अप्रैल को उप रोजगार कार्यालय, सरकाघाट में प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार ही पात्र हैं। शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, कद 168 सेमी, वजन 54 से 95 किलोग्राम तथा आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथियों को अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित रिपोर्ट करें। साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।