मनाली। गर्मियों के मौसम में बर्फीली वादियों का मजा लेना है तो मनाली आ जाइए। मनाली से रोहतांग दर्रे के रोमांचक सफर पर आपको बर्फ के दीदार होंगे साथ ही खूबसूरत वादियों का भी लुत्फ आप उठा सकेंगे।
इसी के साथ अच्छी खबर ये है कि इस सफर के लिए अब आपको ज्यादा जेब भी ढीली नहीं करनी पड़ेगी।
दरअसल, एचआरटीसी (HRTC) ने मनाली से रोहतांग दर्रा जाने वाले पर्यटकों के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा फिर शुरू कर दी है। निगम एनजीटी के आदेश पर इन बसों को चला रहा है। अब पर्यटक सिर्फ 500 रुपए में रोहतांग की वादियों को निहार सकेंगे।
निगम की इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने से सैलानियों को परमिट की चिंता नहीं रहेगी साथ ही उन्हें टैक्सियों के लिए भी हजारों रुपए नहीं देने पड़ेंगे।
पर्यटक अब आसानी से मनाली बस अड्डे में अपनी सीट को बुक करवा 13,050 फुट ऊंचे स्थल रोहतांग के सफर पर जा सकेंगे। निगम की ये बसें मनाली से सुबह 9 बजे रवाना होंगी। एचआरटीसी पर्यटकों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाएगा।
एचआरटीसी (HRTC) अड्डा प्रभारी मनाली खूब राम ने कहा कि निगम ने पर्यटकों की सुविधा के लिए मनाली-रोहतांग दर्रा के लिए इलेक्ट्रिक बसों को शुरू कर दिया है। रविवार को बसों को रोहतांग भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्यटकों की डिमांड के हिसाब से बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।