शिमला में सलूणी हत्याकांड को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन
ewn24news choice of himachal 17 Jun,2023 5:17 pm
शिमला । चंबा जिला के सलूणी के भांदल में युवक मनोहर की निर्मम हत्या को लेकर आज भाजपा प्रदेश भर में रोष प्रदर्शन कर रही है। शिमला डीसी ऑफिस के बाहर शनिवार सुबह भाजपा ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
भाजपा ने मामले में एनआईए जांच की मांग की है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और भाजपा नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने से रोका गया था जिसे लेकर भी भाजपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है। इस दौरान भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।