रेखा चंदेल/झंडूता। बिलासपुर जिला के झंडूता बाजार में कृष्णा सहकारी समिति भवन के सामने सड़क किनारे खुली नाली स्थानीय दुकानदारों और लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। कुछ लोग नाली में गिरकर अपनी बाजू और दांत भी तुड़वा चुके हैं। वहीं, अवैध कब्जे के चलते नाली पर स्थाई रूप से लोहे के जाले (ग्रेटिंग) लगवाने का कार्य लटका पड़ा है।
बता दें कि झंडूता बाजार में निर्माण कार्य के चलते नाली पर लगे लोहे के जाले हटा दिए गए थे। जहां से जाले हटाए गए हैं, वहां पर नाली काफी चौड़ी है। इसी जगह पर राशन के डिपो के साथ अन्य दुकानें हैं। साथ ही स्कूली छात्र और अन्य लोग भी यहां पर खड़े होते हैं। नालियों को क्रॉस करना काफी मुश्किल होता है। खुली नालियों के चलते कुछ लोग इनमें गिर भी चुके हैं, जिससे की उनकी बाजू और दांत टूटे हैं।
वहीं, नाली के खुले होने से इसमें कूड़ा कचरा भी इकट्ठा हो रहा है और पानी नाली में रुक रहा है। ऐसे में लोगों को आगे गर्मी के मौसम की चिंता भी सता रही है। लोगों ने मांग की है कि नाली पर लोहे के जाले लगाए जाएं।
झंडूता व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि कृष्णा सहकारी सभी समिति बैहरण के भवन निर्माण कार्य के चलते पीडब्ल्यूडी ने नाली के ऊपर से लोहे के जाले हटा लिए थे। भवन निर्माण के बाद विभाग के जाले दोबारा लगाने के लिए कहा तो विभाग ने निशानदेही की बात कही। उन्होंने कहा कि यहां पर कई दुकानें हैं और राशन डिपो भी है।
लोगों का आना जाना लगा रहता है। खासकर बुजुर्ग लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। क्योंकि नाली काफी चौड़ी है और इसे क्रॉस करना आसान नहीं है। कुछ महिलाएं यहां गिरकर अपनी बाजू और दांत भी तुड़वा चुकी हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी से मांग की है कि निशानदेही जब होनी है होती रहे, पर नाली पर जाले लगा दिए जाएं, ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़ा।
पीडब्ल्यूडी के एसडीओ नितेश शर्मा ने कहा कि कृष्णा सहकारी सभा समिति ने अपने भवन के सामने आंगन का एक्सटेंशन किया है, वह हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग की भूमि है। इसके ऊपर अवैध कब्जा किया गया है। पीडब्ल्यूडी ने राजस्व विभाग के पास निशानदेही के लिए आवेदन किया है। नाली पर जो ग्रेटिंग थी पहले वह निर्माण कार्य के चलते खराब हुई, इसलिए हटाई गई थीं। वहां पर लोगों की सुविधा के लिए ग्रेटिंग को दोबारा लगाया है, लेकिन निशानदेही के बाद ही उनको स्थाई रूप से वहां पर फिक्स किया जा सकेगा।