देहरा: कालेश्वर महादेव बैसाखी मेला शुरू, शोभायात्रा के साथ हुआ आगाज
ewn24news choice of himachal 14 Apr,2023 1:01 am
ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न रहे मुख्यातिथि
देहरा। हिमाचल के कांगड़ा का कालेश्वर महादेव बैसाखी मेला शुरू हो गया है। मेले का आगाज शोभायात्रा के साथ हुआ। मुख्यातिथि ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। इससे पहले मुख्यातिथि ने कालेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। स्थानीय कलाकारों और स्कूलों के छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, डॉक्टर राजेश शर्मा, एसडीएम देहरा संकल्प गौतम, एसडीएम ज्वालामुखी डॉक्टर संजीव, डीएसपी ज्वालामुखी विकास धीमान, तहसीलदार रक्कड़ अमित शर्मा, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, राजस्व विभाग और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।