ICAR Entrance Examination-2023 की तिथि घोषित, किस दिन होगी परीक्षा-जानें
ewn24 news choice of himachal 21 Jun,2023 10:05 am
देश में करीब 89 शहरों में की जाएगी आयोजित
नई दिल्ली।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने आईसीएआर प्रवेश परीक्षा (ICAR Entrance Examination-2023) की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 9 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी। एडवांस सिटी सूचना और एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।
बता दें कि NTA को ICAR Entrance Examination (AIEEA(PG) or AICE-JRF/SRF (PHD)-2023 के आयोजन की जिम्मेदारी मिली है, ताकि ICAR में सत्र के 2023-2024 के लिए देश के पोस्ट ग्रेजुएट और डॉक्टोरल डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश दिया जा सके। NTA परीक्षा देश में करीब 89 शहरों में आयोजित करेगी। आईसीएआर प्रवेश परीक्षा एआईईईए पीजी (AIEEA PG) और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ पीएचडी (AICE-JRF/SRF PHD) 9 जुलाई 2023 को आयोजित की जाएगी।
[pdf-embedder url="https://ewn24.in/wp-content/uploads/2023/06/Notice_20230621125605.pdf"] अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे NTA की वेबसाइट चेक करते रहें। किसी भी जानकारी के लिए हेल्प डेस्क 011-40759000/6922770 पर संपर्क कर सकते हैं या NTA की ईमेल icar@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।