मंडी से एम्स बिलासपुर दौड़ी HRTC बस, यह होगी टाइमिंग और रूट-पढ़ें खबर
ewn24news choice of himachal 27 Apr,2024 3:42 pm
मंडी से यह बस सुबह 8 बजे चलेगी
मंडी। छोटी काशी मंडी से बिलासपुर एम्स (AIIMS) के लिए एचआरटीसी (HRTC) की सीधी बस सेवा शुरू की गई है।
यह HRTC बस मंडी से नेर चौक, धनोटू, सुंदरनगर, हराबाग, जड़ोल, भुवाना, बरमाणा, घाघस, बिलासपुर और नौणी होते हुए एम्स (AIIMS) पहुंचेगी। इसी रूट से वापस मंडी आएगी।
घाघस से शाम 05:30 बजे चलकर सुंदरनगर शाम 06:20 बजे पहुंचेगी। मंडी पहुंचने का टाइम शाम 7 बजे है। इस बस सेवा की समयसारिणी OPD को ध्यान में रखते हुए बनाए गई है, जिससे लोग अपना चैकअप करवा कर वापस इसी बस में आ सकें।
इस HRTC बस में सभी प्रकार के कार्ड चलेंगे और महिलाओं को 50 फीसदी छूट भी प्रदान होगी। मंडी से एम्स बिलासपुर का किराया करीब 185 रुपए लगेगा वहीं, सुंदरनगर से एम्स बिलासपुर का किराया करीब 130 रुपए लगेगा।