HRTC बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पुनर्गठित, इन 10 को बनाया गैर सरकारी सदस्य
ewn24news choice of himachal 08 Jun,2023 8:41 pm
शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को पुनर्गठित किया गया है। इस बारे अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री चेयरमैन होंगे।
प्रिसिंपल सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी फाइनांस, संयुक्त सचिव रोड ट्रांसपोर्ट, हाईवे भारत सरकार नई दिल्ली, एमडी एचआरटीसी और निदेशक ट्रांसपोर्ट निदेशक होंगे।
गैर सरकारी सदस्यों में ऊना की सब तहसील ईसपुर के गांव पंजावर के रंजीत सिंह राणा पुत्र हंस राज, अप्पर दाड़ी धर्मशाला के राम गोपाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय बीर चंद शर्मा, हमीरपुर नादौन के गांव कोट के मोहिंद्र संधु पुत्र संतोष कुमार, मंडी के धर्मेंद्र (धामी) पुत्र कृष्ण पाल शर्मा, सिरमौर नौहराधार के गांव चुनवी के प्रदीप सूर्या पुत्र विरेंद्र सूर्या शामिल हैं।
शाहपुर कांगड़ा के दरगेला गांव के विवेक सिंह राणा पुत्र रसल सिंह,समरोटी शिमला के निशांत ठाकुर पुत्र शेर सिंह ठाकुर, भरमौर चंबा के सुरजीत सिंह भरमौरी पुत्र बली राम, इंदौरा कांगड़ा के मनमोहन कटोच पुत्र एचएस कटोच और रोहड़ू शिमला के छत्तर सिंह ठाकुर पुत्र सूरज सिंह ठाकुर को गैर सरकारी सदस्य मनोनीत किया है।