हिमाचल लोक सेवा आयोग ने घोषित की इन पदों के स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि
ewn24news choice of himachal 02 May,2023 12:19 am
ई-प्रवेश पत्र और निर्देश आयोग की वेबसाइट पर होंगे अपलोड
शिमला।हिमाचल लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर बॉटनी और जूलॉजी के ऑफलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर बॉटनी का स्क्रीनिंग टेस्ट (Assistant Professor College Cadre Botany) 24 मई को होगा। टेस्ट दोपहर बाद 3 से पांच बजे तक होगा। रिपोर्टिंग टाइम 2 बजे होगा।
असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज कैडर जूलॉजी (Assistant Professor College Cadre Zoology) का 26 मई को दोपहर बाद 3 बजे से 5 बजे चक होगा। रिपोर्टिंग टाइम 2 बजे ही होगा।
उम्मीदवारों के लिए ई-प्रवेश पत्र और निर्देश हिमाचल लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.hppsc.hp/gov.in/hppsc पर अपलोड किए जाएंगे और संबंधित उम्मीदवारों को उनके संबंधित सेल्युलर नंबर पर एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से भी सूचित किया जाएगा।
इस बारे किसी भी जानकारी के लिए आयोग के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक टेलीफोन नंबर 0177-2624313 / 2629739 और टोल फ्री नंबर 1800 180-8004 पर संपर्क कर सकते हैं।