राकेश चंदेल/ बिलासपुर। पी एल रॉयल रेलवे स्टेडियम कोलकाता में आयोजित 7वीं नेशनल स्वात (फ्रेंच बॉक्सिंग) चैंपियनशिप -2024 में खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड, 3, सिल्वर व 3 ब्रांज मेडल जीतकर हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया। हिमाचल प्रदेश टीम की मुख्य कोच व हिमाचल प्रदेश स्वात संघ की सचिव संतोषी शर्मा को बेस्ट कोच अवार्ड से नवाजा गया।
साथ ही हिमाचल टीम के कोच पंकज कुमार और टीम मैनेजर अमरचंद वालिया मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्वात संघ के संस्थापक सुखविंदर सिंह, अध्यक्ष हंशराज नामसौत के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश स्वात संघ के अध्यक्ष मदन लाल ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल
मुस्कान, रेखा, सपना, रोमा, वरुण वालिया, सूर्य प्रताप सिंह कटवाल, रजत शर्मा ने गोल्ड मेडल जीते। सुचेता शर्मा, हरीश शर्मा, ऋषव शर्मा ने सिल्वर और राहुल, क्रिस चौहान, कार्तिक ठाकुर को ब्रांज मेडल मिला।