नया साल मनाने आएं हिमाचल, सैलानियों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे होटल-रेस्टोरेंट
ewn24news choice of himachal 26 Dec,2023 1:10 am
शिमला में शुरू हुआ विंटर कार्निवाल, महानाटी ने जीता दिल
शिमला। पहाड़ों की रानी शिमला में विंटर कार्निवाल शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने आज कार्निवल का शुभारंभ किया। देशभर से भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे हैं ऐसे में कार्निवल के पहले दिन रिज और माल रोड पर भारी भीड़ रही। पहले दिन पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र ठोडा नृत्य, महिलाओं की 'महानाटी' और कल्चरर परेड रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार शिमला में नए वर्ष पर विंटर कार्निवाल हो रहा है। उन्होंने इस प्रयास की सराहना की और इसे व्यवस्था परिवर्तन सरकार का नमूना बताया। उन्होंने देशभर के पर्यटकों को हिमाचल आने का न्योता दिया और कहा कि आपदा के बाद प्रदेश अपने पैरों पर खड़ा हुआ है।
देश भर से पर्यटक नव वर्ष पर शिमला आएं। पर्यटकों की सुविधा के लिए 5 जनवरी तक सभी खाने-पीने की दुकानें, ढाबे, रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके लिए कैबिनेट ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि कोई नव वर्ष मनाने हिमाचल आया है और नशे में ज्यादा झूम जाए तो उसे हवालात में नहीं डाला जाएगा, बल्कि होटल पहुंचाने के पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सैर-सपाटा करने आए युवा काफी जोश में रहते हैं। उन्होंने पर्यटकों से अपील की जोश में अपनी जान को खतरे में न डालें और कानून का पालन करें।
">हिमाचल और देश दुनिया से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए जुड़ें EWN24 NEWS की वेबसाइट https://ewn24.in/ फेसबुक https://www.facebook.com/ewn24 और यूट्यूब https://www.youtube.com/@ewn24news