धर्मशाला में लावारिस बैल का आतंक, पुलिसकर्मी पर किया हमला-हालत गंभीर
ewn24news choice of himachal 15 Dec,2022 12:45 am
क्रांति संस्था के सदस्यों ने बैल को भगाकर अस्पताल पहुंचाया कर्मी
धर्मशाला। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में एक लावारिस बैल ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। बैल ने पुलिसकर्मी को 3 बार उठा-उठाकर पटका। पुलिस कर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला मंगलवार रात का है।
बता दें कि बीती देर रात करीब 11 बजे धर्मशाला टैक्सी स्टैंड पर लावारिस बैल ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मी को तीन बार पटका। उसी वक्त क्रांति संस्था के संस्थापक धीरज महाजन और सदस्य आशीष चौधरी ने जैसे तैसे उक्त बेल को वहां से भगाया और पुलिसकर्मी को टैक्सी से अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पुलिस कर्मी की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
क्रांति संस्था के संस्थापक धीरज महाजन बीते काफी समय से पशुओं के लिए कार्य कर रहे हैं और हमेशा से लोगों से गुजारिश करते हैं कि पशुओं के उपयोग के बाद उन्हें सड़कों पर ना छोड़ें। स्मार्ट सिटी धर्मशाला में आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं। भविष्य में ऐसे हादसे ना हो इसलिए प्रशासन को जागना पड़ेगा। नहीं तो जितने इंसान आज सड़कों पर हैं, उतने ही पशु भी सड़कों पर नजर आएंगे।