बिलासपुर : सरकारी नौकरी न मिल पाने से परेशान था युवक, उठाया खौफनाक कदम
ewn24news choice of himachal 28 Apr,2024 3:48 am
रेल लाइन निर्माण कंपनी में बतौर इंजीनियर किया था ज्वाइन
घुमारवीं। हिमाचल के बिलासपुर जिला की घुमारवीं तहसील में एक दुखद हादसा पेश आया है। सरकारी नौकरी न मिल पाने से परेशान एक युवक ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसकी उसके परिजनों ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मामला झंडूता उपमंडल की ग्राम पंचायत बलोह के सगास्वीं गांव का है। युवक के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, आकाश कुमार (24) पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी गांव कपाहड़ा, तहसील घुमारवीं शुक्रवार रात सगास्वीं स्थित नानी के घर पर था। उसने नानी के घर में दुपट्टे का फंदा बनाया और खुदकुशी कर ली।
आकाश के पिता ने बताया कि उसने बीटेक की थी। इसके बाद ढाई साल तक निजी कंपनी में नौकरी भी की। तीन दिन पहले उसने बिलासपुर में रेल लाइन का निर्माण कर रही कंपनी में बतौर इंजीनियर ज्वाइन किया था।
आकाश ज्यादातर अपनी नानी के पास ही रहता था। शुक्रवार रात को पिता ने आकाश से बातचीत की थी। उसने रात का खाना भी बनाया था। शनिवार सुबह उसका फोन बंद आया तो पिता परेशान हो गए और खुद भी सगास्वीं चले गए।
वहां जाकर देखा तो आकाश का कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। उन्होंने धक्का देकर दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। आकाश फंदे से लटका हुआ था।
पुलिस को सूचना दी गई। तलाई थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। आकाश के कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने सरकारी नौकरी पाने में असमर्थ रहने का जिक्र किया है।
सुसाइड नोट में उसने माता-पिता से माफी मांगी है और उन्हें नानी का ख्याल रखने की बात लिखी है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है। सुसाइड नोट की लिखावट की जांच की जा रही है।