TGT, पीजीटी के पदों को आज से करें आवेदन, हिमाचल में यहां होंगे सेंटर
ewn24news choice of himachal 05 Dec,2022 6:21 pm
भरे जाएंगे विभिन्न 6990 पद
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पीजीटी, टीजीटी (TGT), प्राइमरी टीचर (म्यूजिक), लाइब्रेरियन, स्टेनोग्राफर सहित अन्य करीब 6990 पदों पर भर्ती शुरू की है। इन पदों के लिए 5 दिसंबर यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पीजीटी, टीजीटी, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट इंजीनियर, फाइनेंस ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, हिंदी ट्रांसलेटर और स्टेनोग्राफर ग्रेड दो आदि के कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के लिए हिमाचल में हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला और सोलन में परीक्षा केंद्र होंगे।
बता दें कि इनमें पीजीटी के 1409, टीजीटी के 3176, लाइब्रेरियन के 355, प्राइमरी टीचर म्यूजिक के 303 और हिंदी ट्रांसलेटर के 11 पद शामिल हैं। 12वीं से लेकर मास्टर डिग्री करने वाले युवाओं के लिए नौकरी का मौका है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देंखे।