हरिपुर। देहरा विधानसभा क्षेत्र की हरिपुर तहसील के तहत गुलेर में एक व्यक्ति मृत मिला है। व्यक्ति दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। बता दें कि शुक्रवार शाम को तिलक राज (45) पुत्र जैसी राम निवासी वन तुंगली गुलेर से नगरोटा सूरियां की तरफ जा रहा था।
गुलेर रेलवे फाटक के पास बैठ गया और वहीं बेसुध होकर गिर गया। स्थानीय व्यक्ति ने जब उसे देखा तो मामले की सूचना पुलिस स्टेशन हरिपुर में दी। सूचना मिलने के बाद एएसआई अनूप की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को सीएचसी हरिपुर ले जाया गया। सीएचसी हरिपुर में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। तमाम औपचारिकताओं के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर देहरा अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पत्नी, बेटा और बेटी है।
प्रारंभिक दृष्टि से मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। पर सही कारणों का पता फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा। व्यक्ति ने शराब का सेवन भी किया था।
पुलिस को व्यक्ति के पास ही शराब का हॉफ मिला है। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मौत के सही कारणों का पता फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।