सोलन। जिला सोलन में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां कोयले की गैस से तीन युवकों की मौत हो गई है। मामला थाना धर्मपुर के तहत डगशाई के साथ लगती अन्हेच पंचायत का है।
जानकारी के अनुसार, रिहूं गांव में कोयले की गैस लगने से तीन प्रवासी कामगारों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान सुरेश कुमार, अरबाज और सूरज निवासी रामपुर, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच थी।
बताया जा रहा है कि बीती रात को तीनों अपने कमरे में सो रहे थे। जब सुबह तीनों नहीं उठे तो मकान मालिक ने बार-बार दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कमरे की खिड़की की जाली तोड़कर अंदर से दरवाजे में कुंडी खोली। कमरे में तीनों ही युवक मृत पड़े थे और साथ ही कोयले की अंगीठी जली हुई थी।
पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टता मामला कोयले की गैस लगने से मृत्यु होने का बताया जा रहा है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि परवाणू पुलिस ने मौके से शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आगामी जांच की जुट गई है।