ऋषि महाजन/नूरपुर। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में छात्रों की कम होती संख्या चिंता का सबब है। नूरपुर ब्लॉक के स्कूलों में संख्या घट रही है। इस मुद्दे को ewn24 news choice of Himachal ने प्रमुखता से उठाया था।
खबर प्रकाशित होने के बाद और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अपील से प्रेरित होकर कुछ समाजसेवी सरकारी स्कूलों की दिशा सुधारने को आगे आए हैं।
सोमवार को नूरपुर क्षेत्र की भलेटा पंचायत के समाज सेवी अनूप सिंह चिब ने प्राथमिक पाठशालाओं काथल और चरोढ को गोद लिया है। वहीं, ग्योरा, खजन और कमनाला के छात्रों को अपनी ओर से करीब 2 लाख की राशि से ट्रैक सूट और 12 छात्राओं को ब्लेजर भेंट किए।
समाजसेवी अनूप सिंह चिब ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की प्रेरणा से प्रेरित होकर उन्होंने दो स्कूलों को गोद लेने की सोची। उन्होंने कहा कि काथल और चरोढ में एक -एक अध्यापक की भी शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी।
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान बलदेव सिंह ने समाजसेवी अनूप सिंह चिब का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह एक सराहनीय कदम है।
ग्योरा स्कूल की एसएमसी अध्यक्ष सुनीता देवी ने भी इस कार्य की सराहना की है।
ग्योरा स्कूल के प्रिंसिपल जगदीश राणा ने कहा कि इस पहल से सरकारी स्कूलों में काफी सुधार होगा।
बता दें कि इससे पहले रंजीत बक्शी कल्याण सभा ग्राम पंचायत मिंजग्रा में भोलठाकरां स्कूल को गोद ले चुकी है, वह उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी कर रही है। स्कूल को कंप्यूटर आदि मुहैया करवाए हैं। साथ ही दो टीचर की तैनाती अपने खर्चे पर की है। शीघ्र ही अतिरिक्त कमरों का निर्माण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्याध्यापिका सविता शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुशील मिंटू, पूर्व उपप्रधान संजय कुमार, निशा चिब, अध्यापक सतीश कुमार, योध राज, सतीश पठानियां , बलदेव तथा बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।