धारटीधार। सिरमौर जिला के धारटीधार क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक बुजुर्ग महिला के हाथ में मोबाइल फोन फट गया। हादसे में महिला काफी झुलस गई है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ददाहू में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, चिया मम्याना निवासी मेहंदी देवी (67) ने मोबाइल चार्जिंग पर लगाया था। वह चार्जिंग से अपना मोबाइल हटा रही थीं। इसी बीच अचानक आसमानी बिजली गिरी और उसका मोबाइल फट गया।
उनके दुपट्टे में भी आग लग गई। आग लगते ही मेहंदी देवी घबराकर फर्श पर गिर गईं जिसके कारण उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आईं। झुलसने के कारण उनके दाएं हाथ व गर्दन पर गहरे घाव हुए हैं।
कढवाड़ी बागढ़त पंचायत के उपप्रधान नरेश ठाकुर ने बताया कि आसमानी बिजली गिरने से गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचा है। बुजुर्ग महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें भर्ती किया गया है।