हरोली। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली बस अड्डे से दो नई बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। एक बस हरोली से हरिद्वार और दूसरी हरोली से शिमला, जो बद्दी और नालागढ़ होते हुए जाएगी। यह निर्णय क्षेत्रीय संपर्क को और अधिक मजबूत करेगा।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को हरोली में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस अड्डे का विधिवत लोकार्पण किया। यह अत्याधुनिक दाो मंजिला भवन महज 3.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इस परियोजना की प्रारंभिक अनुमानित लागत लगभग 7 करोड़ रुपये थी, लेकिन कुशल योजना, प्रभावी निगरानी और प्रशासनिक समर्पण के चलते निर्माण कार्य लगभग आधी लागत में पूरा किया गया। इससे सरकार को करीब 3.60 करोड़ रुपये की उल्लेखनीय बचत हुई है।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) प्रतिदिन लगभग 4 लाख यात्रियों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। एचआरटीसी की 50 वर्षों की यात्रा को प्रदेश की सबसे बेहतरीन सार्वजनिक परिवहन सेवा बताया।
इस वर्ष 300 इलेक्ट्रिक बसें निगम के बेड़े में जोड़ी जा रही हैं। 250 डीजल बसें भी खरीदी जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 100 टेंपो ट्रैवलर भी शामिल किए जाएंगे और इस प्रकार कुल 650 नई बसें एचआरटीसी के बेड़े में इसी वर्ष शामिल होगी।
परिवहन ढांचे को और अधिक सशक्त बनाने के लिए 13 करोड़ रुपये की लागत से एक ट्रैफिक पार्क का निर्माण कार्य जारी है। डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार से परिवहन विभाग को पिछले वर्ष 25 करोड़ रुपये एवं इस वर्ष 29 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है, जो विभाग के आधुनिकीकरण के लिए सराहनीय कार्यों के चलते मिली है।