शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के दिवंगत चीफ इंजीनियर विमल नेगी मामले में तनातनी के बाद सुक्खू सरकार ने अनुशासनहीनता पर बड़ी और कड़ी कार्रवाई की है।
डीजीपी अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव गांधी के अलावा एसीएस ओंकार शर्मा पर भी गाज गिरी है। वहीं, अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत का कद बढ़ाते हुए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
बता दें कि सुक्खू सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा से सभी विभाग वापस ले लिए हैं। डीजीपी अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव गांधी को पद से हटाते हुए जबरिया छुट्टी पर भेज दिया है।
आईपीएस अशोक तिवारी को डीजीपी के पद का जिम्मा सौंपा है। वहीं, एसपी सोलन गौरव सिंह को एसपी शिमला के पद की जिम्मेदारी दी है। उधर, एसीएस केके पंत को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए होम और राजस्व आदि विभागों दिए गए हैं।