शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी हुई है। 30 और 31 मई, 2025 को राज्य के मध्य पर्वतीय/निचले पर्वतीय क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ गरज के साथ तूफान आने और भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी है।
वहीं, 27 मई और 28 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में 27 और 28 मई को कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की संभावना है। हवा की गति 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
साथ ही ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में येलो अलर्ट जारी है। 29 मई को पूरे हिमाचल में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने, ओलावृष्टि और तेज हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है। हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। 26 मई के लिए भी चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति में येलो अलर्ट जारी है।
पिछले 24 घंटे में पच्छाद, कंडाघाट, नगरोटा सूरियां, भरवाईं, चौपाल, रामपुर बुशहर, सोलन, कसौली, कुफरी, भराड़ी, गुलेर, हमीरपुर, जुब्बड़हट्टी, श्री नैना देवी, शिमला, सुजानपुर, नाहन, देहरा गोपीपुर, बरठीं, कांगड़ा और पांवटा साहिब में बारिश हुई है।
रामपुर बुशेहर में ओलावृष्टि दर्ज की है। सुंदरनगर, शिमला, जुब्बड़हट्टी, कुफरी, जोत, भुंतर, कांगड़ा, पालमपुर और बैजनाथ में गरज के साथ बारिश हुई है। नेरी, रिकांगपिओ, कुफरी, शिमला, हमीरपुर, धौलाकुआं, नारकंडा, बिलासपुर, सियोबाग और बजौरा में तेज हवाएं चली हैं।