रेखा चंदेल/झंडूता। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की झंडूता ब्लॉक की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाहड़ पिछले कई वर्षों से बोर्ड की परीक्षाओं में 100 फीसदी परिणाम देने में सक्षम रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए पाठशाला ने इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी परिणाम दिया है।
पाठशाला की इस उपलब्धि पर इंसानियत संस्था के प्रधान पवन चंदेल ने स्कूल के प्रिंसिपल डॉ रमेश जायसवाल और संपूर्ण स्कूल के स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी है। साथ में ही पवन चंदेल ने सभी बच्चों और बच्चों के माता-पिता को भी बहुत-बहुत बधाई दी है।
इस वर्ष दसवीं कक्षा में शगुन चंदेल ने 651 अंक लेकर के प्रथम स्थान हासिल किया है। शौर्य वीर सिंह चंदेल ने 628 अंक लेकर के द्वितीय स्थान हासिल किया। आरती कुमारी ने 617 अंक लेकर के तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य ने छात्रों की इस उपलब्धि के लिए सभी अध्यापकों की सराहना की और बच्चों को अग्रिम बधाई दी। पाठशाला डाहड बिलासपुर के साथ-साथ पूरे हिमाचल में भी सरकारी स्कूलों में हर क्षेत्र में अपना नाम चमकाने में सफल रही है।
इसमें जितना सहयोग स्कूल स्टाफ का है उतना ही सहयोग स्कूल प्रबंधन समिति का भी है। मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति की अध्यक्ष और पूर्व में स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रहे पवन चंदेल ने सामूहिक तौर पर समस्त स्कूल स्टाफ और समस्त इलाका वासियों को बधाई दी है।