धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) 10वीं का रिजल्ट आज यानी वीरवार को घोषित करेगा। रिजल्ट दो बजे के बाद कभी भी घोषित किया जा सकता है।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इसकी अधिकारिक सूचना जारी कर दी है। दो बजे के बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव प्रेसवार्ता कर रिजल्ट की घोषणा करेंगे। रिजल्ट के लिए बने रहिए हमारे साथ।
परिणाम घोषित होने के बाद वेबसाइट पर ट्रैफिक अधिक होने के कारण लोडिंग में समय लग सकता है। धैर्य रखें और पुनः प्रयास करें। अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण पहले से तैयार रखें।
1. HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट पर:
वेबसाइट खोलें : hpbose.org
होमपेज पर "Results" सेक्शन में जाएं।
"Class 10 Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर दर्ज करें और "Submit" पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा; इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
2. SMS के माध्यम से:
अपने मोबाइल से एक नया SMS टाइप करें: HP10 <रोल नंबर>
इसे 5676750 पर भेजें।
कुछ ही समय में आपके परिणाम का SMS प्राप्त होगा।
3. DigiLocker के माध्यम से:
digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker ऐप खोलें।
अपने आधार से लिंक किए गए मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।
"HPBOSE 10th Result 2025" सेक्शन में जाएं।
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करें।
डिजिटल मार्कशीट अस्थायी होती है; मूल मार्कशीट बाद में आपके स्कूल से प्राप्त करें। अधिकृत घोषणा और परिणाम देखने के लिए HPBOSE की वेबसाइट hpbose.org पर नियमित रूप से नजर रखें।