रेखा चंदेल/घुमारवीं। हिमाचल के जिला बिलासपुर के तहसील घुमारवीं में चल रहे राज्यस्तरीय ग्रीष्मोत्सव मेले के दौरान विशाल दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में उत्तरी भारत के विभिन्न पहलवानों ने भाग लिया। आज फाइनल मुकाबले करवाये गए।
इन मुकाबलों में बिलासपुर कुमार, हिम कुमार और बड़ी माली के टाइटल करवाए गए। बिलासपुर कुमार का मुकाबला अंकुश कुमार श्री नैनादेवी जी और शौर्य चंदेल हरलोग के बीच में हुआ। इस मुकाबले अंकुश कुमार शौर्य चंदेल को हराकर बिलासपुर कुमार बने।
हिम कुमार का फाइनल निशांत घुमारवीं और भारत भूषण सुंदर नगर के बीच हुआ। इस मुकाबले में निशांत चंदेल घुमारवीं ने हिम कुमार का खिताब जीता।
वहीं, बड़ी माली का मुकाबला सोमवीर रोहतक और लाली फगवाड़ा के बीच हुआ जिसमें सोमवीर विजेता व लाली उप विजेता बने। दंगल के समापन पर जिलाधीश बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने विजेता व उपविजेता पहलवानों को गुर्ज व इनामी राशि प्रदान की।
बिलासपुर कुमार के विजेता को 7100 व उप विजेता को 5100 रुपए, हिम कुमार के विजेता को 21,000 व उप विजेता को 15,000 रुपए और बड़ी माली के विजेता को 51,000 और उप विजेता को 41,000 रुपए की राशि प्रदान की गई।
लड़कियों के मुकाबले में नाजिया विजेता रही। उसे 11000 रुपए व नकद राशि प्रदान की गई।