नूरपुर। चुनाव व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चौधरी ने गत रात्रि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत सीमांत राज्य पंजाब के साथ लगते कंडवाल, धार और सुल्याली में पुलिस नाकों का औचक निरीक्षण किया तथा प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए इंतजामों का जायजा लिया। उन्होंने इन क्षेत्रों से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग भी की।
इससे पहले उन्होंने इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत काठगढ़ सीमा पर बनाए गए नाके तथा कंदरोड़ी स्थित नॉर्दर्न डिस्टलरी का भी निरीक्षण किया तथा स्टॉक का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की सीमा सीमांत राज्य पंजाब के साथ लगती होने के कारण बाहरी राज्यों से जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की गहनता से चेकिंग करना तथा अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखना जरूरी है, जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के साथ और चौकसी बढ़ाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देशों की शत-प्रतिशत अनुपालना सुनिश्चित बनाना सभी का दायित्व है। इस मौके पर इंदौरा के सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक विशाल वर्मा भी उनके साथ रहे।
वहीं, प्रतिभा चौधरी ने मंगलवार देर रात को सकोह तथा कुनाल पत्थरी क्षेत्र में एफएसटी तथा एसएसटी के दलों की कार्यप्रणाली का औचक निरीक्षण किया तथा सभी व्यय निगरानी टीमों को 01 एक जून तक चैबीस घंटें निगरानी सुनिश्चित करने तथा रिटर्निंग आफिसर तथा एकांउटिंग टीम को भी व्यय निगरानी के लिए उपयुक्त जगह पर नाके इत्यादि लगवाने के निर्देश गए।