शिमला। हिमाचल के शिमला के मतियाना के पास कार के अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़कने से तीन युवकों की मौत हुई है। तीनों युवक किन्नौर जिला निवासी बताए जा रहे हैं।
बता दें कि तीन परिवारों के लिए नए साल का जश्न मातम में बदल गया। किन्नौर निवासी तीन युवक मंगलवार देर रात एक कार में सवार होकर शिमला से रामपुर की ओर जा रहे थे।
नेशनल हाईवे पांच पर मतियाना के पास पेट्रोल पंप के नजदीक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गई। कार खेतों में जा गिरी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे का पता चलते लोग मौके पर पहुंचे। साथ ही पुलिस को भी सूचित किया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस मृतक युवकों की पहचान में जुटी है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की भी जांच की जा रही है।
मृतकों की पहचान की जा रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।