शिमला। हिमाचल में बिजली गिरने के साथ तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की 2 जनवरी, 2025 की अपडेट के अनुसार 5 और 6 जनवरी को प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ तूफान की संभावना जताई है।
अपडेट के अनुसार 2, 3 और 4 जनवरी को मध्य और ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर, 5 और 7 जनवरी को कुछ स्थानों और 6 जनवरी को अधिकांश स्थानों पर हल्की बारिश/बर्फबारी की संभावना है। 8 जनवरी से मौसम साफ रहने का अनुमान है।
वहीं, दो जनवरी देर रात और 3 जनवरी की सुबह, देर रात के समय भाखड़ा बांध बिलासपुर के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों, बल्ह घाटी मंडी में कुछ हिस्सों, ऊना, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
पिछले 24 घंटे में कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। बिलासपुर में घना और मध्यम कोहरा छाया रहा। सुंदरनगर और ऊना में शीतलहर का प्रकोप रहा। आने वाले समय में तापमान गिरने का अनुमान है।