ऋषि महाजन/जवाली। कांगड़ा जिला के जवाली में एक इनोवा गाड़ी से 16 पेटी अवैध शराब बरामद की है। मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस जिला नूरपुर के तहत पुलिस थाना जवाली की पुलिस टीम तालिया में नाकाबंदी और गश्त पर थी। इस दौरान एक इनोवा गाड़ी (HP-62-2022) की तलाशी ली गई।
गाड़ी से 16 पेटी (192 बोतल,1,44,000 ML) देसी शराब बरामद की। गाड़ी में आनंद कुमार पुत्र मदन लाल निवासी पपलाह, डाकघर टकोली घिरथां तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा व विशाल कुमार पुत्र औंकार निवासी भुंतियाल, तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा सवार थे।
पुलिस थाना जवाली में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी पुलिस जिला नूरपुर अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।