सलूणी केस : शिमला में विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
ewn24 news choice of himachal 20 Jun,2023 4:00 pm
मामले को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की उठाई मांग
शिमला। चंबा में हुए मनोहर हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को शिमला में डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर मामले की जांच एनआईए से कराकर दोषियों को फांसी की सजा की मांग की है।
शिमला में विश्व हिंदू परिषद हिमाचल प्रांत कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष ने कहा कि चंबा के सलूणी में मनोहर की हत्या और उसके 8 टुकड़े करना शर्मनाक है। विश्व हिंदू परिषद अपील करता है कि इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और अपराधी के पूरे परिवार को फांसी के फंदे में लटकाया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वे हिंदू आबादी से अपील करते हैं कि वे आगे आएं और ईंट का जवाब पत्थर से दें।