लंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कांगड़ा जिला के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र के लंज में आक्रोश रैली निकाली गई। रोष के चलते लंज बाजार एक घंटे के लिए बंद रखा गया।
लंज व्यापार मंडल, चंगर संघर्ष समिति, दशहरा कमेटी लंज, विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस और स्थानीय लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मुख्य चौक पर पाकिस्तान का पुतला भी फूंका।
लंज क्षेत्र पाकिस्तान मुर्दाबाद, देश के गद्दारों को गोली मारो.. के नारों से गूंज उठा। व्यापार मंडल लंज के प्रधान नसीब राणा ने कहा कि पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों को मारा गया, उसका बदला लिया जाए।
उन्होंने कहा कि हर बार श्रीनगर में इस तरह के हमले होते हैं। अब भारत को मुंहतोड़ जवाब देना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान को इस आतंकी हमले का मुंह तोड़ जवाब दिया जाए।
चंगर संघर्ष समिति अध्यक्ष जन्म सिंह गुलेरिया ने कहा कि आज लंज बाजार में लोगों व दुकानदारों के सहयोग से आक्रोश रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि इस नर संहार से लोगों में भारी रोष है। उन्हें पूरा विश्वास की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।
वहीं, प्रधान दशहरा कमेटी विनोद कुमार, विश्व हिंदू परिषद से रणजीत शर्मा और आरएसएस से अमी चंद ने कहा कि निर्दोष हिंदू पर्यटकों की हत्या कर आतंकवादियों ने जघन्य अपराध किया है। केंद्र सरकार इस मामले पर गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए आतंकियों को जहन्नुम का रास्ता दिखाएगी।