ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। इस बार बच्चों को झुलसती हुई गर्मी में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।
शिक्षा विभाग ने ऊना जिला के स्कूलों में छुट्टियों के शेड्यूल में बदलाव किया है। इस बार छात्रों को दो टर्म में गर्मियों की छुट्टियां दी जाएंगी। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक सोमलाल धीमान ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार, इस बार ऊना जिला के स्कूलों में पहली से 30 जून तक छुट्टियां होंगी और पहली जुलाई को स्कूल खुल जाएंगे। इसके बाद दो अगस्त तक छात्र स्कूल जाएंगे और फिर तीन से 12 अगस्त तक फिर से छुट्टियां होंगी। इसके चलते इस बार स्कूलों में समय में परिवर्तन भी नहीं करना पड़ा है।
इससे पहले 22 जून से 29 जुलाई तक स्कूलों में छुट्टियां होती थीं और जून में भयंकर गर्मी में भी छात्रों को स्कूल जाना पड़ता था। जून में तो ऊना का तापमान 44 या 45 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाता था, ऐसे में झुलसा देने वाली गर्मी से राहत पाने के लिए अनेक शिक्षक संघ ने प्रशासन व सरकार से स्कूलों की समयसारिणी बदलने की मांग उठाई थी।
इस बार शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को पूरी तरह से राहत प्रदान की है। शिक्षक संघ और अभिभावकों ने इस फैसले का स्वागत किया है।