शिमला। हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर दिवंगत विमल नेगी मामले में उपजे विवाद के बाद सुक्खू सरकार ने कड़ा फैसला लिया है।
हिमाचल के डीजीपी अतुल वर्मा और एसपी शिमला संजीव गांधी को जबरिया छुट्टी (Forced Leave) पर भेज दिया गया है।
एसपी शिमला को सस्पेंड करने पर भी विचार किया जा रहा है। डीजीपी अतुल वर्मा 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले उन्हें पद से हटाया जा सकता है।
एसपी सोलन गौरव सिंह को एसपी शिमला का कार्यभार सौंपा गया है।
वहीं, आईपीएस अशोक तिवारी को डीजीपी के पद का जिम्मा सौंपा है।