धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 12वीं कक्षा का रिजल्ट इन दिनों सुर्खियों में है। अंग्रेजी विषय के रद्द पेपर की OMR Sheet स्कैन करने के चलते संशोधित रिजल्ट निकाला गया है।
संशोधित रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही सोशल मीडिया में बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि बोर्ड ने दो दिन के अंदर ही लगभग 86000 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कैसे कर लिया व अंग्रेजी विषय के अलावा अन्य विषयो में छात्रों के अंक कैसे बढ़ गए। इसको लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने स्थिति स्पष्ट की है।
बोर्ड के अध्यक्ष हेमराज बैरवा का कहना है कि विभिन्न समाचार पत्रों व Social Media Plateforms के माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है कि कुछ विद्यार्थियों के अंग्रेजी विषय के साथ-साथ अन्य विषयों के अंकों में भी बढ़ोतरी हुई है व बोर्ड द्वारा लगभग 86000 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दो दिनों के भीतर कैसे करवाया गया।
इस संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च, 2025 परीक्षाओं के समस्त विषयों के लिखित पेपरों का मूल्यांकन स्थल मूल्यांकन केन्द्रों के माध्यम से करवाया जा चुका था व समस्त विषयों की OMR sheets को भी पहले ही स्कैन कर लिया गया था।
बोर्ड द्वारा केवल अंग्रेजी विषय के OMR Data का मूल्यांकन सही कुंजी के अनुरूप किया गया जिसके लिए शिक्षा बोर्ड के पास पर्याप्त मात्रा में क्म्प्यूटर उपकरण उपलब्ध हैं व फलस्वरूप यह कार्य मात्र दो दिन में संपन्न हो गया।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के परीक्षा विनियम के नियमों के अन्तर्गत कृपांक (Grace Marks) प्रदान करने का प्रावधान है। उक्त प्रावधान अनुसार यदि कोई छात्र सही कुंजी के कारण अंग्रेजी विषय में उत्तीर्ण होता है तो कृपांक के कारण अन्य विषयों के अंक भी प्रभावित हो सकते हैं व फलस्वरूप फेल छात्र पास भी हो सकते हैं।
किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बोर्ड के दूरभाष संख्या 01892-242139, 242140, 242141, 242142 व 242150 (जमा दो परीक्षा) व दूरभाष संख्या 01892-242148, 242149, 242128, 242119 व 242151 (दसवीं परीक्षा) पर संपर्क कर सकते हैं।