राकेश चंदेल/बिलासपुर। हिंदू रक्षा मंच ने एसडीएम घुमारवीं को शुक्रवार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें हाल ही में घुमारवीं बाजार में हुई एक गंभीर घटना को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया कि जब एक पुलिसकर्मी ने बाजार में मौजूद जम्मू-कश्मीर से आए चरानी मूल के कुछ प्रवासियों से पहचान पंजीकरण के बारे में जानकारी मांगी, तो उनमें से कुछ ने पुलिसकर्मी पर कुल्हाड़ी से हमला करने का प्रयास किया। यह हमला इतना गंभीर था कि यदि बाजार के व्यापारियों ने समय रहते हस्तक्षेप न किया होता तो पुलिसकर्मी की जान भी जा सकती थी।
इस घटना से पूरे घुमारवीं क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है। हिंदू रक्षा मंच का कहना है कि जब ये लोग एक पुलिसकर्मी पर इस प्रकार का आक्रमण कर सकते हैं, तो आम नागरिकों के साथ इनके व्यवहार की कल्पना भी भयावह है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि इन चरानी प्रवासियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ ही, जिन स्थानीय मकान मालिकों ने इन प्रवासियों को बिना पुलिस को सूचित किए किराए पर कमरे दिए हैं, उनके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।
हिंदू रक्षा मंच ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जाएं ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।