पधर। बेरोजगार युवाओं के लिए बढ़िया खबर है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष) के 120 पदों को भरा जा रहा है इन पदों के लिए साक्षात्कार 6 मई 2025 को प्रातः 10:30 बजे उप-रोजगार कार्यालय पधर में लिए जाएगे।
रोजगार अधिकारी नीरज कुमार उप-रोजगार कार्यालय पधर ने बताया कि इसके लिए निर्धारित योग्यता दसवीं और आयु 19 से 40 वर्ष, लम्बाई 168" सेमी व वजन 55 से 95 किलो होना चाहिए। आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चहिए।
चयनित आवेदकों को निर्धारित वेतन के अलावा पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी इंश्योरेंस, पेंशन आदि अन्य लाभ भी दिए जाएंगे। इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए कार्यालय में आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों को यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगा।