Breaking : 24 घंटे में फिर बुलाई हिमाचल कैबिनेट की बैठक, आज शाम होगी
ewn24news choice of himachal 01 Mar,2024 2:42 pm
शिमला। प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुक्रवार यानी आज फिर से होने वाली है। 24 घंटे में फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है।
गौर हो कि 29 फरवरी यानी गुरुवार को भी हिमाचल कैबिनेट की बैठक हुई थी जिसमें बजट घोषणाओं को मंजूरी दी गई है।
बैठक में ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों (म्युनिसिपेलेटीज) की वित्तीय स्थिति की समीक्षा और प्रदेश सरकार को इस संदर्भ में संस्तुति प्रदान करने के दृष्टिगत 7वें राज्य वित्त आयोग के गठन का निर्णय लिया गया।
बैठक में 10वीं और 12वीं के छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट देने के मामले में बड़ा फैसला लिया है। अब छात्र अपनी पसंद का लैपटॉप या टैबलेट खरीद सकेंगे। इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल भर्ती रूल्स में भी संशोधन को मंजूरी दी है
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत डेढ़ लाख श्रमिकों, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर एवं हेल्पर को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाने का निर्णय लिया गया।