गगल। कांगड़ा जिला के पुलिस स्टेशन गगल के तहत एक कार से अवैध शराब बरामद की है। मामले में कार चालक अजय कुमार पुत्र अजीत कुमार गांव चकवा ढगवार को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि गगल पुलिस स्टेशन के सह प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम ने टीम के साथ गगल में नाका लगाया था। इस दौरान गाड़ी नंबर एचपी 39-E-0351 कांगड़ा से गगल की तरफ आ रही थी।
पुलिस टीम ने कार को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान कार से तीन पेटी देसी शराब (संतरा मार्का) बरामद हुई।
मौके पर कार चालक शराब का किसी भी प्रकार का परमिट और दस्तावेज नहीं दिखा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।